सई नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत आज गोताखोरों ने निकाला शव

प्रतापगढ़ (यूडीएन 24) -:
थाना कोतवाली लालगंज अंतर्गत बहुचरा गांव में अपनी बुआ के घर आए युवक की सई नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना की बाबत पता चला हैकि सचिन सिंह s/o प्रवीण सिंह जिसकी उम्र 24 वर्ष है बहुचरा स्थित अपनी बुआ के घर आया हुआ था ।जहां कल अपराहन सही नदी में नहाने गया था इस दौरान सई नदी पार करते समय उफनती नदी की मझधार में डूब गया घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती घटनास्थल पर पहुंचे देर रात तक लाश की खोजबीन की गई लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
आज दिनभर प्रयास करने के बाद प्रयागराज से आये गोताखोरों ने घटनास्थल से 200 मीटर दूर सई नदी में ही सचिन की लाश बरामद की।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन सिंह व प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती अपनी टीम के साथ लगातार डटे रहे।
क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन सिंह ने avadhbhumi.com को बताया की लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।